Home क़ुरआन
क़ुरआन
بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیۡمِ क़ुरआने पाक बहुत ही रहमतों और बरकतों वाली किताब है, इसके अरबी मतन )Text) को पढ़ना, सुनना और देखना सब सवाब है, लेकिन साथ ही यह मुसलमानों के लिये रहबर और रहनुमा (Guide) भी है। क़ुरआन पाक ईमान के बाद अमल की किताब है। एक मुसलमान होने के नाते हमारी क्या ज़िम्मेदारियाँ हैं, कौन-कौन से काम हमें करने चाहियें और किन-किन से बचना चाहिये यह सब अल्लाह तआला ने क़ुरआन पाक के ज़रिये बताया ताकि इसमें दिये गये एहकाम के मुताबिक़ हम अपनी ज़िन्दगी को ढालें। लिहाज़ा यह ज़रूरी है कि क़ुरआन पाक को समझ कर पढ़ा जाये और इसके मुताबिक़ अमल किये जायें।