पाकी और सफ़ाई
मुसलमान के लिए सबसे पहले और ज़रूरी बात यह है कि वह पाक व साफ़ रहे।
अल्लाह तआला क़ुरआन पाक में फ़रमाता है कि-
اِنَّ اللّٰہَ یُحِبُّ التَّوّٰبِیۡنَ وَیُحِبُّ الْمُتَطَہِّرِیۡن
(बेशक अल्लाह तौबा करने वालों और पाक रहने वालों को दोस्त रखता है)
(अल बक़रा, आयत-222)
مَایُرِیۡدُ اللّٰہُ لِیَجْعَلَ عَلَیۡکُمْ مِّنْ حَرَجٍ وَّلٰکِنۡ یُّرِیۡدُ لِیُطَہِّرَکُمْ وَلِیُتِمَّ نِعْمَتَہٗ عَلَیۡکُمْ لَعَلَّکُمْ تَشْکُرُوۡنَ
(अल्लाह तआला नहीं चाहता कि तुम पर कुछ तंगी रखे, हाँ यह चाहता है कि
तुम्हें ख़ूब सुथरा कर दे और अपनी नेअमत तुम पर पूरी कर दे ताकि तुम अहसान मानो)
(अल माईदा, आयत 6)
और हदीस शरीफ़़ में आप گ का फ़रमान है-
पाकी आधा ईमान है।
(सही मुस्लिम)
क़ुरआन व हदीस में जो सफ़ाई (पाकी) के लिए इतनी तारीफ़ और फ़ज़ीलत बयान की गई है वह सिर्फ़ बदन या कपड़ों की सफ़ाई के लिए नहीं है बल्कि इसके साथ-साथ अपने आपको गुनाहों से, बुरे ख़्यालात और बुरी आदतों से भी पाक व साफ़ करना है। इसके चार दर्जे बताये गए हैं।
पहला दर्जा ज़ाहिरी सफ़ाई यानि कपड़ों और बदन को निजासत (गंदगी) से दूर रखकर पाकी हासिल करना है ताकि नमाज़ और दूसरी इबादतें सही तरह से अदा कर सकें।
दूसरा दर्जा यह है कि अपने हाथ, पाँव, ज़ुबान और आँखों वग़ैरा को गुनाहों और ग़लत इस्तेमाल से बचाना यानि ग़ीबत (दूसरों की बुराई), झूठ, हराम ख़ोरी, बेईमानी, नामहरमों को देखना और तमाम नाजाइज़ या हराम कामों से अपने आप को बचा कर रखना।
तीसरा दर्जा यह है कि हसद, ग़ुरूर, रिया (दिखावा) और बुग़्ज़ वग़ैरा जैसे बुरे अख़लाक़ और आदतों को अपने दिल से निकालकर उसमें अच्छे अख़लाक़ और आदतें जैसे तौबा, मुहब्बत, सब्र, शुक्र, क़नाअत (जो कुछ मिला है उसको ही काफ़ी समझना), ख़ुदा का ख़ौफ़, तवाज़ेह (छोटे बड़े की इज़्ज़त और एहतराम करना) और सच को अपने दिल में बसाना।
चौथा और सबसे ऊँचा दर्जा यह है कि दिल को अल्लाह को अलावा किसी दूसरे के ख़्याल से पाक करना, क्योंकि जब तक दिल में कोई दूसरा ख़्याल है तो दिल अल्लाह की याद में सही तरह नहीं लग पाता हालांकि यह बहुत मुश्किल काम है लेकिन नामुमकिन नहीं।
मुसलमान के लिए यह ज़रूरी है कि वह पहले दर्जे से सफ़ाई और पाकी की शुरूआत करे और फिर आगे की मंजि़लें तय करना शुरू करे और आख़िरी दर्जा हासिल करने की कोशिश करें।
सबसे पहले हम अभी ज़ाहिरी सफ़ाई का ज़िक्र करेंगे। ज़ाहिरी सफ़ाई का यह मतलब बिल्कुल नहीं कि नहा धोकर साफ़ सुथरे कपड़े पहन लिए और बस ज़ाहिरी सफ़ाई का फ़र्ज़ पूरा हो गया, बल्कि इसका मतलब तो शरीयत के हुक्म के मुताबिक़ हर तरह की थोड़ी सी भी निजासत यानि गंदी चीजों से अपने बदन और कपड़ों को साफ़ रखकर पाकी हासिल करना है। इसके लिए यह जानना ज़रूरी है कि नजिस (गंदी) चीज़ें कौनसी हैं और इनकी सफ़ाई के तरीक़े क्या हैं। ज़ाहिरी सफ़ाई की तीन क़िस्में हैं। 1. ज़ाहिरी गंदगी से पाकी 2. हदस (जिनसे वुज़ू या ग़ुस्ल ज़रूरी हो जाता है) से पाकी 3. बदन की फ़ालतू चीजों (नाख़ून और बाल वग़ैरा) से पाकी