ज़ाहिरी गन्दगी से पाकी
ज़ाहिरी गंदगी और नापाक चीज़ों से अपने जिस्म और कपड़ों को बचाकर रखना चाहिए और अगर कहीं यह लग जाएं तो इनको पाक व साफ़ पानी से धोकर साफ़ किया जा सकता है। ज़ाहिरी निजासत यानि गंदगी से पाकी हासिल करने के लिये ज़रूरी जानकारी और मसाईल नीचे दिये गये सिलसिलेवार आर्टीकल्स से हासिल की जा सकती हैं।