ग़ुस्ल का हुक्म

ग़ुस्ल का हुक्म

0
6893

بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیۡمِ

अभी तक हम उस हुक्मी निजासत का ज़िक्र कर रहे थे जिसकी वजह से पाकी हासिल करने के लिये वुज़ू करना ज़रूरी है उसे हदसे असग़र कहते हैं। अब हम उस हुक्मी निजासत का ज़िक्र करेंगे जिसकी वजह से पाकी हासिल करने के लिये ग़ुस्ल करना यानि नहाना ज़रूरी है और उसे हदसे अकबर कहते हैं।

अल्लाह तआला क़ुरआन पाक मे फ़रमाता है-

 

وَ اِنۡ کُنۡتُمْ جُنُبًا فَاطَّہَّرُوۡا

(अगर तुम जुनुब हो तो ख़ूब पाक हो जाओ)

(सूरह अलमाइदा, आयत-6)

अल्लाह के हुक्म के मुताबिक़ ख़ूब पाक होने के लिये ग़ुस्ल करना ज़रूरी है।

NO COMMENTS