तयम्मुम का तरीक़ा

तयम्मुम का तरीक़ा

0
1742

بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیۡمِ

वुज़ू और ग़ुस्ल दोनों का तयम्मुम का तरीक़ा एक ही है।

  1. सबसे पहले दिल में यह इरादा करे कि वुज़ू या ग़ुस्ल (जो भी ज़रूरी है) की पाकी हासिल करने के लिये तयम्मुम करता हूँ।
  2. फिर दोनों हाथ की उंगलियाँ फैला कर हथेलियों की तरफ़ से पाक ज़मीन पर या किसी ऐसी चीज़ पर जो ज़मीन की क़िस्म से हो, मार कर सारे मुँह पर मल लें।
  3. अब फिर दोबारा इसी तरह ज़मीन पर हाथ मारकर दोनों हाथों के नाख़़ून से कोहनियों तक मसह करे।

NO COMMENTS